काना राजा,अंधा प्रजा ?

11:45:00 Manjar 0 Comments




रघुराम राजन किसी परिचय के मोहताज नही है। राजन की अगुवाई में रिजर्व बैंक को भी इस बात का श्रेय दिया जाता है कि उसने देश की वित्तीय प्रणाली को बाहरी झटकों से बचाने के लिए कई उचित कदम उठाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री राजन विश्व बैंक व आईएमएफ की सालाना बैठक के साथ साथ जी20 के वित्तमंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में भाग लेने अमेरिका गए थे।

डाउ जोंस एंड कंपनी द्वारा प्रकाशित पत्रिका मार्केटवाच को एक साक्षात्कार में राजन ने कहा, हमारा मानना है कि हम उस मोड़ की ओर बढ़ रहे हैं जहां हम अपनी मध्यावधि वृद्धि लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं क्योंकि हालात ठीक हो रहे हैं। निवेश में मजबूती आ रही है। हमारे यहां काफी कुछ व्यापक स्थिरता है। (अर्थव्यस्था) भले ही हर झटके से अछूती नहीं हो लेकिन बहुत से झटकों से बची है।
राजन से जब चमकते बिंदु वाले इस सिद्धांत पर उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमें अब भी वह स्थान हासिल करना है जहां हम संतुष्ट हो सकें। वर्तमान परिवेश को देखते हुए यही लगता है कि "अंधों में काना राजा" और हम वैसे ही हैं।
उन्होंने कहा, निसंदेह रूप से, ढांचागत सुधार चल रहे हैं। सरकार नयी दिवाला संहिता लाने की प्रक्रिया में है। वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) आना है। लेकिन अनेक उत्साहजनक चीजें पहले ही घटित हो रही हैं।

 उन्होंने कहा, 'केंद्रीय बैंकर को व्यावहारिक होना होता है, और मैं इस उन्माद का शिकार नहीं हो सकता कि भारत सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली विशाल अर्थव्यवस्था है।'

राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान (एनआईबीएम) के दीक्षांत समारोह में राजन ने कहा कि भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे ऐसे देश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने अपनी क्षमता से कम प्रदर्शन किया है और उसे ढांचागत सुधार को 'कार्यान्वित, कार्यान्वित और कार्यान्वित' करना चाहिए।

हो सके आपको यह बात आपके स्वाद को बिगाड़ दे या मोदी के समर्थक होने के नाते बहुत बुरी लगे।
आखिर कोई भी मोदी सरकार के दो वर्षों का कार्यकाल का समीक्षा करेगा तो उसे समझ में आ जाएगा कि अगले 5 साल में यह सरकार की नीतियां हमें कितना आगे ले जा सकती हैं ? ब्रिक्स में शामिल सभी सदस्य देशों में सबसे कम प्रतिव्यक्ति आय हमारा ही है। 




अर्थव्यवस्था के दो सबसे अहम मापदंड होते हैं पहला कीमतों में गति तथा दूसरा उत्पादन सक्रियता।लेकिन इन दोनो में कोई बड़ी उछाल अब तक देखने को नही मिला हैं। मुद्रा स्फीति में हल्की सी सुधार जरूर मार्च में 5.3% से 4.8% देखने को मिला। लेकिन फिर भी कोई बड़ा तीर नही लग गया। यह संभव हो पाया क्योंकि अंतरास्ट्रीय स्तर पर वस्तु की कीमत गिरी। यहाँ तक की यूरोपीय देशों में कच्चे तेल की मांग घटी फिर भी अंतरास्ट्रीय बाजार को सही से इस्तेमाल नही कर सके। भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ 'खेती' हैं, जो की पिछले दो वर्षों से मानसून की लुका-छिपी खेल ने भारतीय अर्थव्यवस्था को थाम कर रख दिया। ऊपर से सचिन पायलट की बातों को भरोसा करें तो सरकार कृषि की रीढ ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अस्तित्व को मिटाने का षडयंत्र रच रही है। सचिन ऐसा इसलिए कह रहें है क्योंकि इन समितियों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों के एजेन्ट के रूप में काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है।

अर्थव्यस्था के सुधार में पब्लिक सेक्टर को तेजी से निजीकरण किया जा रहा हैं? क्या इससे दोहरी मार जनता नही झेलेगी ? 
यह कहने में बड़ा अजीब लगता हैं कि उदारीकरण में मानवीय संबंध भी एक उत्पाद बन गया हैं।
जी न्यूज़,इंडिया न्यूज़ और इंडिया टीवी पर रोज रात आप चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध तो जीत ही जाते हैं। लेकिन वास्तविकता क्या है ? इसका कभी आपने पड़ताल किया है? चीन के साथ मुकाबला करने पर हम पाते है कि 2014 में चीन में प्रति व्यक्ति 1,531 अमेरिकी डॉलर का विदेशी पूंजी निवेश हुआ था, जबकि भारत में यह निवेश मात्र 183 अमेरिकी डॉलर था।
'वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन' के आंकड़ों के अनुसार हम पेटेंट कराने में इनसे बहुत पीछे हैं।
'मेजरिंग रेग्यूलर क्वालिटी ऐंड एफिशियंसी'। इनमें 11 क्षेत्रों, विषयों की गहराई से जांच की जाती है, जिसमें व्यवसाय की शुरुआत करने के नियम, कर-प्रणाली से लेकर उत्पादन, वितरण व अन्य सभी तरह की सुविधाओं के आकलन के बाद देश की 'रैंकिंग' की जाती है। विश्व बैंक इसके तहत 189 देशों का आकलन करता है। भारत 2016 में इसमें 130 वें पायदान पर था। 
बैंको के साथ हर दिन नई समस्या तो खड़ी हो जा रही हैं। कभी माल्या तो कभी अडानी, माल्या का 9 हजार करोड़ को एक तरफ रख दे तो पंजाब की बात कर लेते है। पंजाब में सीएजी की रिपोर्ट कहती है 2009 से 2013 के बीच 3319 ट्रकों का पता नही चल रहा है। इन ट्रकों से गेहूँ खरीदना था और इस लिए 12,000 करोड़ रुपया रिलीज किया गया था और अब इन 30 बैंकों के समूह को 12,000 करोड़ के स्टॉक का हिसाब नहीं मिल रहा है। यानी 12,000 करोड़ का घोटाला हो गया है। 2007 से ही यहाँ शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की संयुक्त गठबंधन की सरकार है।
उधर सवाल उठ रहा है की सरकार जापान को बुलेट ट्रेन चलवाने के लिए लिया गया कर्ज किस तरह से चुकता करेगी? चूंकि हम तो बड़े देश है, विदेश से हमें दान(donate..as India giving huge amounts of money to other countries) मिलेगा नही।

केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना की व्यवहार्यता को लेकर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने सवालिया निशान लगाया है। आईआईएम की रिपोर्ट के मुताबिक बुलेट ट्रेन को मुंबई-अहमदाबाद के बीच हर रोज कम से कम 100 फेरे लगाने पड़ेंगे तभी यह मुनाफे की ट्रेन बन सकेगी।

'डेडिकेटेड हाई स्पीड रेलवे नेटवर्क इन इंडिया
इशूज इन डेवलपमेंट' शीर्षक से प्रकाशित हुई है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे को कर्ज और ब्याज समय पर चुकाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। चूंकि हमने जापान से 97,636 करोड़ रुपये का ऋण और इसका ब्याज तय समय पर चुकाने का वादा किया है। इसके लिए ट्रेन संचालन शुरू होने के 15 साल बाद तक रेलवे को 300 किलोमीटर के लिए किराया 1500 रुपये रखना होगा।
शोध से दो निष्कर्ष निकल कर आएं हैं।
1. एक यात्री औसतन 300 किलोमीटर का सफर करे और 1500 रुपये लिया जाये। राशि ब्याज सहित लौटने के लिए रोजाना 88,000-118,000 यात्रियों की जरूरत होगी।
2. अमूमन एक ट्रेन में 800 यात्री सफर करते हैं, तो 88000 यात्रियों को ढोने के लिए 100 फेरों की जरूरत होगी।
लेकिन आमतौर पर बुलेट ट्रेनों में अधिकतम 500-600 यात्री तक ही सफर करते हैं। और गति पर विश्वास किया जाये तो मान लीजिये 534 किमी के लिए 2 घंटे का समय लेगी। इस लिहाज से अधिकतम 24 घन्टा में 24 जोड़ी ट्रेन ही दौड़ पायेगी।
जो जादुई आंकड़ा पूरा करना है उससे तो हम कोसो दूर है।
खैर,इस चिंता को छोड़ ही दीजिये। क्योंकि हमलोग हिन्दू-मुस्लिम टॉपिक में ज्यादा अच्छे लगते हैं।


0 comments:

क्या आप सचमुच में है ?

01:16:00 Manjar 0 Comments



हाय! मैं मंजर आलम आज आपको ले चलेंगे विज्ञान कथाओं की सैर कराने। इस ब्लॉग ने छः माह पूरा कर लिए। आज ब्लॉग विशेष में बेहद स्पेशल आपके लिए।
आते रहिएगा।
विज्ञान कथा, काल्पनिक साहित्य की ही वह विधा है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संभावित परिवर्तनों को लेकर उपजी मानवीय प्रतिक्रिया को कथात्मक अभिव्यक्ति देती है।

मेरी शेली की 'द फ्रन्केनस्टआईन' [1717]पहली विज्ञान कथात्मक कृति मानी जाती है।

रौशनी-से-तेज़ ( Faster-than-light) या जिसे सुपरलुमिनल (Sumerluminal)कहते है। संचार और यात्रा के उस प्रकार को कहते है जिसमें जानकारी या वस्तुओं का आदान-प्रदान रौशनी की गति से तेज़ होता है। सापेक्षता के खास सिद्धांत के अनुसार एक कण को रौशनी की गति प्राप्त करने के लिए बेहिसाब शक्ति की आवश्यकता होगी हालांकि यह सिद्धांत ऐसे कणों की मौजूदगी से इनकार नहीं करता जो रौशनी की गति से तेज़ यात्रा करने में सक्षम है।

कुछ भौतिकी वैज्ञानिक जिसे "कारगर" गति (रौशनी-से-तेज़) कहते है,इस परिकल्पना पर निर्भर करती है की ब्रह्मांडीय समय के कुछ हिस्से किसी वस्तु को लंबी दुरी तक पहुँचने में रास्ता दे सकते है जहां रौशनी अपनी सामान्य गति से साधारण ब्रह्मांडीय समय में अधिक वक्त लेगी।

यानी ये परिकल्पनीय हैं,वास्तिवक जो भी है हमें पता हैं कि लाईट की निश्चित गति है जो की 299792458 मी/से० हैं।
प्रकाश न रहें तो क्या हम देख पायेंगे ?
नही
तो वास्तव में प्रकाश एक तरह से ब्रह्माण्ड के दो कणो के बीच सूचना पहुचाता है।
तो क्या इलेक्ट्रिसिटी या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड में भी ऐसा होता है ?
हां
हर जगज यहाँ पर आपस में फोटॉन का आदान-प्रदान होता है
इस तरह से सोंचे तो लाइट ब्रह्माण्ड मे सूचना प्रवहन का कार्य करती है।
ब्रह्माण्ड की सबसे छोटी दूरी को मापने के लिए स्पेन का उपयोग होता हैं।
इस यूनिट को हम "प्लांक लेंग्थ" के नाम से जानते हैं ।
किसी प्रोग्राम का "मैक्सिमम प्रोसेसिंग स्पीड" क्या होता हैं ?
किसी भी प्रोग्राम में एक पिक्सल को प्रोसेस करने में कम से कम लगा समय ?
हमारे ब्रह्मांड में भी समय की सबसे छोटी इकाई होती है । जो कि 5.39*10^-44 सेकण्ड्स है।
जिसे हम "प्लांक टाइम" के नाम से जानते है

हमारे ब्रह्माण्ड में सबसे छोटे पिक्सल को प्रोसेस करने में कितना समय लगेगा ?
प्लांक लेंग्थ/प्लांक टाइम
1.616199×10^−35/5.39106×10^−44 =299792458 (लगभग)
ये क्या ?
wow कमाल! यह तो स्पीड ऑफ लाइट है।
तो क्या इसलिए भी संभव हैं कि लाइट की अधिकतम स्पीड इससे ज्यादा नही हो सकती।
जिस तरह कम्प्यूटर पर हम प्रोग्रामिंग करते हैं और सब चीज प्रोग्रामिंग की तरह होता है। यानी बिल्कुल फिक्स्ड न कम न ज्यादा।
इससे एक बात साबित होती है।
क्या?
अर्थात हमारी सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग की तरह ब्रह्माण्ड में भी प्रोग्रामिंग फिक्स्ड है।
जैसा की लाइट की मैक्सिमम स्पीड जो की ब्रह्माण्ड के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के ट्रांजीस्टर्स की अधिकतम स्पीड है !!!

अब आते हैं समय की गणना में।
हम जैसा जानते हैं कि पृथ्वी के मुकाबले स्पेस शटल में घड़ी जरा धीरे चलती हैं। इसे हम TIME DILATION कहते हैं।
क्योंकि अधिक द्रव्यमान वाले पिंड(ex- ब्लैक होल्स) के आस पास समय की गति बहुत कम अथवा शून्य तक पहुंच जाती है।
कोई एस्ट्रोनॉट जब अपने मिशन से वापस लौटकर आता है,उसकी आयु पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के मुकाबले एक साल कम हो जाता है। (गए थे हमसे एक साल बड़ा बनकर और जब आए तो हम दोनो बराबर)
लेकिन कैसे?
इसका जवाब पदार्थ विज्ञान  नहीं दे सकता।
आपका कम्प्यूटर/मोबाइल कोई भारी ऐप या सॉफ्टवेयर खोलने से हैंग होता हो या स्लो हो जाता हो।
क्योंकि आपका कंप्यूटर में हैवी फाइल्स के पास  प्रोसेसिंग स्लो अथवा लगभग शून्य हो जाती है।
क्या इन दोनो में तुलना कर पा रहें है ?
दोनो में एक ही समानता है (ब्रह्माण्ड और कम्प्यूटर) कि दोनो की गति भारी जगह से गुजरने पर थम(slow) सी जाती है।
शायद इसलीये अबतक "ग्रेविटी" का स्त्रोत नही मिला ।
संभव हो की ग्रेविटी मात्र illusion भर ही है।

प्रमात्रा उलझाव (Quantum Entanglement) उस स्थिति को कहतें हैं जब दो वस्तुओं के एक-दूसरे पर कोई भौतिक प्रभाव पड़ने के बाद उनको अलग करने पर भी उन दोनों की परिस्थिति में एक प्रमात्रा सम्बन्ध रहता है। यदि एक वस्तु के किसी क्वाण्टम गुण को मापा जाए तो दूसरी वस्तु उसी क्षण उस से विपरीत गुण धारण कर लेती है। मसलन अगर दो विद्युदणुओं (ऍलॅक्ट्रोनों) में प्रमात्रा उलझाव पैदा कर के उन्हें एक-दूसरे से मीलो दूर कर दिया जाए और फिर उनमें से एक का स्पिन मापा जाए तो दूसरे का स्पिन उसी क्षण उसका विपरीत हो जाएगा।
अर्थात् इस ब्रह्माण्ड का एक कण दूसरे कण को प्रभावित करता है ।
भले ही ये दो कण ब्रह्माण्ड के दो अलग अलग छोर पर क्यों न हो ।
आइये फिर से आपके कम्प्यूटर की तरफ चलते है।
अपनी कंप्यूटर स्क्रीन देखिए
स्क्रीन के ऊपर वाली पिक्सल और सबसे नीचे मौजूद पिक्सल के बीच की दूरी "एक स्क्रीन" है ।
लेकिन दोनों पिक्सल्स की कंप्यूटर के कमांड सेंटर से दूरी एकसमान है ।
इस तरह मंजर का पोस्ट आप दूर बैठे पढ़ रहें होंगे लेकिन मेरा प्रभाव आप पर हो रहा है।
इसी तरह ब्रह्मांड की व्यवहार समानांतर रहती है।
(अब आप कम्प्यूटर और ब्रह्माण्ड के एकसमान व्यवहार को सोंच लीजिये।)
अब आप कहेंगे कि किसी प्रोग्राम में एरर आ जाता है यदि ठीक से प्रोग्रामिंग न किया हो तो क्या मानव में ऐसा हो पाता है?
जी हां,बिल्कुल
कुछ बच्चे जन्म से विकृत(अंधे,लुले,गूंगे) हो जाते है।
लेकिन हमारी एहसास emotions,सुख दुःख भी किसी प्रोग्राम का हिस्से हो सकते हैं ?

गर्ल फ्रेंड/बीवी को किस करते वक़्त जो महसूस हुआ वह क्या था ?
या किसी से प्यार हो जाता है ?
क्या वो भी प्रोग्राम का हिस्सा था?
वास्तव में आपकी चेतना इलेक्ट्रो केमिकल रिएक्शन से बने सर्किट मात्र भर है ।
यह सब कराया धराया "डोपेमिन" नामक केमिकल का है जो वह क्षण आते ही सर्किट में रिलीज हो जाता है।
इसमें कम्युटर में क्या समानता हैं?
जो काफी अड्वान्स कम्प्यूटर आयेंगे/ रहें है वह अपने एरर को खुद ही ठीक कर लेते है/लेंगे।
(The most powerful supercomputer in the world (in June 2015) has only circa 1015(1,000,000,000,000,000) bytes of memory, compared with circa 6 x 1023(600,000,000,000,000,000,000,000) particles contained in only 12 grams of real world unit matter.)
वह क्षण आते ही खुद से कमांड भेज देंगे। (जैसे एक अड्वान्स कम्प्यूटर उसको निर्देश दिया गया हो कि एक छ फुट आदमी को थप्पड़ लगाना है,वह परखेगा,महसूस करेगा और तब जाके रिएक्ट करेगा। one hollywood movie have such scenes name may be robopolice)
ऐसा कोई  कम्प्यूटर बना है या नही या बन रहा है,मेरे बहुत खास बचपन के मित्र अनुज बता सकते हैं। जो कि अभी गाजियाबाद में रहते है,कम्युटर साइंस के विधार्थी है।
बेशक आप अपने दिल को अपने हर एहसास के लिए जिम्मेदार किसी न किसी केमिकल को मानेगे जो कि आपके सर्किट में आपके साथ हो रहें क्षणों को देखते हुए दिमाग कमांड भेजता हो सर्किट में केमिकल flow का ।
और आपका बाहरी दुनिया से सिर्फ कणो को कणो से इंटरेक्शन ही होता हैं ।
ब्रह्मांड में मौजूद सभी कण क्वांटम-ली वेव रूप में
सुपर पोजीशन स्टेट में मौजूद रहते है। पदार्थ की तरह तब दिखता हो जब इन्हें कोई देख रहा हो या किसी भी बॉडी सेन्स द्वारा इन कणो से कनेक्टेड हो।
हमारा शरीर भी इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स से बना हुआ है जो अपने आस पास चीजो को डिकोड करता है और अपने अनुसार एक्ट करता है।
एक खाने वाला वस्तु मिसाल के तौर पर सेब को दिमाग सेब इसलिए समझ रहा होता है क्योंकि हमारा दिमाग एक निश्चित फ्रीक्वेंसी को पढ़ के उसे सेब के रूप में पहचानता है। हर पदार्थ से अलग अलग फ्रीक्वेंसी निकलती है और उसकी पहचान उसी के अनुसार करता है। एक सेब और लकड़ी में बस  फंडामेंटल लेवल पर वाइब्रेशन फ्रीक्वेंसी ही भिन्न है।
जैसे कम्युटर अलग अलग चीजो को उसके भिन्न बाइनरी डिजिट से पहचानता है । बस इतना ही फर्क।
आइए कणो को थोड़ी डिटेल्स में समझते हैं।
कणो के दो वर्ग में बांटा गया है पहला
क्वार्क(quark) और दूसरा लेप्टान(lepton)। लेप्टान कण जौसे इलेक्ट्रान(electron) , न्युट्रीनो(neutrino)) है।  इनके साथ fundamental forces का एक group रहता है जो इन कणो से प्रतिक्रिया करता है।  ये मूलभूत बल भी ऊर्जा का संवहन विशेष तरह के कणो की पारस्परिक अदलाबदली से करते है जिन्हे gauge bosons कहते है। इसका एक उदाहरण फोटान है जोकि प्रकाशऊर्जा  का पैकेट है और electromagnetic force का संवहन करता है।
ये मूलभूत कण विभिन्न तरह के संयोजनो(मिश्रणो) से अन्य कणो जैसे प्रोटान, न्युट्रान तथा कण त्वरक मे देखे गये ढेर सारे कणो  का निर्माण करते है। इनमे anti-particles भी होते है, जोकि अपने कणो से पदार्थ(matter) बनता है और प्रतिकणो से anti-matter।
लेकिन यह सब आप नही देख सकते है इसकेलिए आपकों सूक्ष्मदर्शी का उपयोग करना पड़ेगा।
यानी आपके दिमाग को लिमिटेड सेंस के साथ डिज़ाइन किया एक प्रोग्राम मात्र है।
इस प्रोग्राम को बिलकुल तैयार किया जा सकता है।
यदि 10^16 ऑपरेशन प्रति सेकंड के लिए मानव चेतना को सिमुलेट करने में सफल रहे है तो हम पृथ्वी जैसा एक डिजिटल ग्रह तैयार कर सकते है।
यदि हम एक वीडियो गेम तैयार करते है और उसमें करैक्टर को लिमिटेड सेन्सस के साथ डिज़ाइन करे तो वीडियो गेम में मौजूद कैरेक्टर मानव की तरह behave करेगा।
वीडियो गेम में मौजूद पृथ्वी को अपना घर समझेगा।
तो क्या हम खुद एक कंप्यूटर प्रोग्राम में है ।
ऐसा हो सकता है कि किसी एडवांस ग्रह के लोगों ने  इस ब्रह्मांड को वीडियो गेम की तरह डिज़ाइन किया हो ।


कम्प्यूटर ऑफ की स्थिति में शून्य आयाम में होता है।ऑन होते ही प्रोग्राम चालू।
हम मानते हैं कि बिग बैंग थ्योरी के अनुसार This Universe create from Nothing यानी शुरू में ब्रह्माण्ड जब ऑफ था तब बिल्कुल शून्य होगा। कुछ नही।
ऑन होते ही प्रोग्राम स्टार्ट।
मुबारक हो आपको कोई कंट्रोल कर रहा है।

There is a long philosophical and scientific history to the underlying thesis that reality is an illusion. This skeptical hypothesis can be dated in as far back as ancient Greek philosophy.

The simulation hypothesis contends that reality is in fact a simulation (most likely a computer simulation), of which we, the simulants, are totally unaware.

In its current form, the Simulation Argument began in 2003 with the publication of a paper by Nick Bostrom.
Bostrom considers that the argument goes beyond skepticism, claiming that "...we have interesting empirical reasons to believe that a certain disjunctive claim about the world is true", one of the disjunctive propositions being that we are almost certainly living in a simulation.


0 comments:

गोपालगंज में हिंसा ! दोष किसपर मढ़े?

14:25:00 Manjar 0 Comments









आज क्या लिखने जा रहा था? लेकिन आज कुछ और लिखूंगा। परिस्थितियां बदलती रहती हैं; इंसान जीना सीख लेता हैं। परिस्थितिया से जिसने तालमेल बैठाया न हो वह अपना वजूद खो देता। लेकिन  जिसने खुद को ही  बचाने की कोशिस नही किया हो क्या वह अपना पहचान,वजूद के साथ-साथ खो नही देता ?
दो रस्सी को जोड़ने के लिए गांठ की जरूरत पड़ती हैं। यदि गांठ कमजोर हो तो ,रस्सी का जुड़ना कहावत बन जाता हैं। आखिर होली-ईद साथ मनाने वालों का गांठ इतना  कमजोर क्यों होता हैं कि एक ही बार के हवा के झटके में टूट जाएं ? धर्म और मानवता की लड़ाई में हमेशा हार मानवता की हुई।

आज बात कर रहें हैं उस महान भूमि के लोग के
बारे में जिसने अपने महानता - उदारता से अपने मेहमानो को पलकों पर बिठा लिया हैं। मैं यहाँ के लिए प्रवासी हूँ। करीब 10 साल होने को आएं यहां रहते। इन वर्षो में जो प्यार और सम्मान मिला इसकी गाथा कई वर्षो तक मेरे कान में गूँजती रहेगी। आज गोपालगंज और सीवान जिलों की बात कर रहा हैं। गोपालगंज जिले के एक छोर पर मैं(बरौली) रहता हूँ और दूसरे छोर पर वह शहर(मीरगंज) हैं जो आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं।
हाय! आखिर किसकी नज़र मेरे जिलों को लग गई।
इस घटना के सूत्रधार कौन हैं? घटना का प्लॉट कहाँ बना? पुलिस इन सब मामलों में अनुसंधान कर रही हैं।

पहले उस घटना का जिक्र करते हैं जिसका प्रत्यक्ष रूप से मेरे परिवार के लोग शिकार बने।
दिन: शुक्रवार
तारीख: 15/04/2016
स्थान: दरबार मस्जिद,सीवान
मम्मी पापा बहन के घर सीवान गए हुए थे। बहन को पास के प्राइवेट डॉक्टर के प्रसव केंद्र पर ले जाया गया था। दोपहर साढ़े 12 बज रहे थे  पिताजी जुम्मा पढ़ने के लिए पास के मस्ज़िद दरबार में चले गए। जब नेमाज पढ़ने के लिए सब लोग खड़े होने लगे। उसी समय के 10 मिनट पहले से ही अलग-अलग ट्रॉली पर तकरीबन 15-20 डीजे बिल्कुल मस्जिद के गेट पर आकर बजने लगे। इसकी सूचना फौरन पुलिस को मिली। पुलिस भारी बल संख्या में तुरंत पहुँची। पुलिसवालें एक हाथ से दुसरे हाथ से जोड़ते हुए शृंखलाबद्ध में खड़े हो गए। सभी नेमाज पढ़ने वालों को एक-एक कर के वहां से स्कोर्ट कर के जुलूस के विपरीत गली से भेजा गया।
मैं घर पर अभी नही हूँ,यह सारी बात बहन का हाल जानने के क्रम में पिताजी से पता चला। पिताजी ने बताया आज यहां दो गुटों में झगड़ा होते-होते बचा। बिना किसी अनहोनी आशंका के 2 घन्टे बाद सीवान शहर को छोड़ बरौली पहुँच गए थे। यहाँ आने पर पता चला वहां रोड़ेबाजी हो रही हैं और पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने के लिए हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज का सहारा ले रही हैं।
ठीक इसीतरह की घटना मीरगंज में होने लगी। पहले डीजे बजाने को लेकर थाना रोड में दोनो गुटों के लोगो में विवाद शुरू हुआ। धीरे-धीरे यहां स्थिति और बेकाबू हो गई। भीड़ को जब मीरगंज में नियंत्रण लेने की कोशिस की जा रही थी तब अचानक भीड़ हिंसक रूप ले ली। मस्जिद के पास पड़े 2 मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। फिर मस्ज़िद को आग के हवाले कर दिया गया। ये जो बात आपकों बता रहा हूँ यह बात मुझे आफताब भाई ने बताई जो मेरे जानने वाले हैं।उनका मस्जिद के बगल में कपड़े की दुकान हैं और उन्ही की दुकान के बगल में धार्मिक किताबों की दुकान हैं और इसे भी आग के हवाले कर दिया गया जिससे हिंसा और भड़क गई।

आइये अब मीरगंज के जुलूस की बात करते हैं। अमन,जो की मेरा बहुत ही अच्छा दोस्त हैं वह भी इसी जुलूस में शामिल था। फोन पर बात करते हुए अमन बोल रहा था मुझे समझ नही आ रहा था कि मेरे सामने क्या चल रहा हैं? मेरी मम्मी आमतौर पर शाम को घर से बाहर निकलने नही देती हैं और जब उन्हें पता चला तो बहुत घबड़ा गई थी। भीड़ में भगदड़ मच गई थी और हम लुकते-छुपते घर पहुंचे।

रामनवमी के दूसरे दिन और तीसरे दिन भी झड़प हुआ और दोनो गुटों के तरफ से पथराव हुआ। 15-20 मोटरसाइकिल समेत एक जीप को आग के हवाले कर दिया गया। सौभाग्य हो ऐसे डीएम का जिन्होंने प्रशासन को तुरंत अलर्ट कर दिया जिससे स्थिति को ज्यादा बिगड़ने नही दिया और इसे नियंत्रण में ले लिया गया।

कल 17 अप्रैल को जब कुछ घन्टो के लिया छूट दिया गया तो अचानक मना करने के बाद भी मरछिया देवी चौक के पास सैकड़ो लोग जुलूस लेकर चल दिए। वही दूसरे पक्ष को मना करने के बावजूद कि जुलूस के तरफ ना जाये लेकिन वे चल दिए और फिर आपस में दोनो पक्ष लड़ने-मारने और पत्थरबाजी करने लगे। जिसके कारण मजबूरन दोनो पक्षो के 104 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई। जिसमें एक पक्ष के 48 लोग तथा दूसरे पक्ष के 56 लोगों पर मामला दर्ज हुआ।
बाद में शांति मार्च माले पार्टी के बैनर तले निकाला गया जिसमें दोनो समुदाय के लोग शामिल हुए। वही सीवान में भी 18 लोग को हिरासत में लिया गया।

यह घटना अचानक से तो नही घटी। पहले इसका रूपरेखा तो बनाया गया होगा। जुलूस में शामिल अमन को यह बात पता नही थी कि आगे क्या होने जा रहा हैं। बस तलवार लेके जुलूस में शामिल हो गया। लेकिन जिस विश्व....सेना के बैनर तले जा रहा था जो इस जुलूस को नेतृत्व कर रहें थे उन्हें तो पता ही था कि दो धर्मो के बीच आग किस तरह से लगाया जाता हैं। क्या यह सिर्फ इत्तेफाक हैं दोनो जगह घटना घटी उसमें शामिल लोग इसी बैनर के थे? क्या अमन दुबारा से कभी शामिल होना चाहेगा ?
फेसबुक पर सुधीर चौधरी का फैन क्लब का पेज बना हैं । इस पेज से उन हिन्दू धर्मो के जातियों के लोगों को गालियां दी जा रही थी जिन्होंने अपना वोट नीतीश को दिए हैं और कहा जा रहा था और चुनो 'नीतीश की सरकार-मुल्लों की सरकार' को जो हिंदुओं की मदद नही कर रही हैं। उन्हें इसकी गलती बताकर एहसास दिलाया जा रहा था।
इसी विश्व...सेना के लोग फेसबुक पर सवाल पूछ रहें हैं,क्या हिन्दू अपना त्योहार नही मनाये? जबकि उन्हीं के द्वारा यह घटना प्रायोजित की गई थी। दर्जनों पोस्ट 'शांति कौम' के ऊपर लिखी गई और शेयर की जा रही हैं। यह घटना कुछ लोगों ने जानबूझ कर की। न इधर से धीरज दिखाया गया और न ही उधर से। दोनो आपस में लड़ने लगे और बहुत आसानी से उपद्रवियों के जाल में फस गए। हम आपके यहाँ दिवाली की खुशियाँ में हिस्सा लेते आये हैं वही आप मेरे यहाँ ईद में आके चार चाँद लगा देते हैं। हमारी आपकी साझी संस्कृति विरासत में मिली हैं। हमारे दुःख में आप रोते हैं,आपके सुख में हम हँसते हैं। साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं और साथ-साथ लंबी उड़ान के ख़्वाब भी देखते हैं। अब जब ऐसा लग रहा हैं कि यह टूट रहा हैं यही वक़्त हैं इसे बचाने का। बचपन से साथ पढ़ते-लिखते-खेलते हुए कई लम्हों का हिस्सा बने। क्या उसे बस याद भर ही रख देना चाहेंगे। हम-आप मिलके समझाते हैं अपने क़ौम को क्योंकि हमने मजबूत नीव बनाई हैं। इस इमारत को अंतिम सांस तक गिरने नही देंगे। पूरी दम-खम हिम्मत लगा देंगे। आपमें ही कोई मुझे समझाया था कि कोशिस करने वालों की कभी हार नही होती हैं। आपका साथी कोई फेसबुक या वाट्सऐप से नफरत भरी पोस्ट लिख रहा हो या शेयर कर रहा हो तो उसे रोकिये समझाइये कि वह क्या गलत कर रहा हैं।
अगर फिर भी नही माने तो स्क्रीन शॉट लेकर मुझे दीजिये ताकि मैं उसके विरुद्ध FIR कर सकूँ ताकि समाज खुशहाल और स्वस्थ रह सकें।
हम कभी इंसान थे लेकिन यह पहचान अब हम खो रहें हैं। ऐसा ही चलता रहा तो एकदिन इसका वजूद भी ख़त्म हो जायेगा।
आख़िर दोष किसपर मढ़े सब तो अपने ही हैं।
विशेष रूप से आपलोग बहकावे में न आए।
हमारी "शांति" ही इन लड़ाने वालों की हार हैं।


0 comments: